विदेश से लौटते ही पीएम मोदी ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

By Tatkaal Khabar / 26-06-2023 01:43:18 am | 5556 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे। माना जा रहा है कि इसमें मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बैठक पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शाह ने मोदी को मणिपुर की स्थिति के साथ-साथ 24 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बारे में भी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री के अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से लौटने के 12 घंटे के भीतर यह बैठक बुलाई गई थी।

बता दें कि विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि केंद्र और मणिपुर में भाजपा सरकारें जातीय हिंसा से निपटने में "बुरी तरह विफल" रहीं है। वह इस मुद्दे पर पीएम की चुप्‍पी को लेकर भी बार-बार उन पर निशाना साधता रहा है।मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा के बाद से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक अन्य घायल हुए हैं।संघर्ष के परिणामस्वरूप लगभग 50,000 लोग अपने घरों से विस्थापित भी हुए हैं।

बता दें कि हिंसा प्रभावित मणिपुर में शांति बहाली की मांग को लेकर 40 संगठनों के एक समूह ने शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जातीय हिंसा पर अपनी हार्दिक संवेदना और दुख व्यक्त किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले समूहों ने राज्य के कुछ हिस्सों में जलाए गए सैकड़ों चचरें पर भी अपनी पीड़ा व्यक्त की। समूहों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमारे राज्य में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, जहां सशस्त्र भीड़ आए दिन शासन करती है। मणिपुर के लोगों द्वारा कई दशकों में बनाई और विकसित की गई संपत्तियां कुछ ही घंटों में जलकर राख हो गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, इस दौरान वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों के जरिए गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी मिलेगी। अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान, पीएम मोदी नेशनल सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन का भी शुभारंभ करेंगे और स्थानीय हितधारकों के साथ बातचीत करने के लिए शहडोल जिले के पकरिया गांव जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य भर में लगभग 3.57 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत करने की भी योजना है।