Sawan 2023: सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगे जयकारें

By Tatkaal Khabar / 10-07-2023 03:30:36 am | 9381 Views | 0 Comments
#

श्रावण मास (Shravan Maas) के पहले सोमवार (10 जुलाई) को राज्य के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) और बाराबंकी (Barabanki) के लोधेश्वर महादेव मंदिर (Lodheshwar Mahadev Mandir) में कपाट खुलने के साथ ही जलाभिषेक का क्रम शुरू हो गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही और दोपहर तक भक्तों की संख्या तीन लाख से अधिक हो चुकी थी.

काशी विश्वनाथ मंदिर के जनसम्पर्क अधिकारी पीयूष तिवारी ने बताया कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गर्मी को ध्यान में रखते हुए जगह- जगह पेयजल और कूलर की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं, ताकि भक्त मंदिर के गर्भगृह में हो रही पूजा को देख सकें. जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की भी व्यवस्था की गयी.

तीन लाख से अधिक भक्त कर चुके हैं पूचा अर्चना

पीयूष तिवारी ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिये व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गयी. उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक तीन लाख से अधिक भक्त पूजा- अर्चना कर चुके थे. बाराबंकी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामनगर स्थित महाभारत कालीन प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ रही. आधी रात मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और सोमवार दोपहर तक करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में पूजा- अर्चना कर चुके थे.