Yamuna River Flood: यमुना नदी का कहर जारी , गाजियाबाद में पानी में डूबे कई घर

By Tatkaal Khabar / 13-07-2023 03:05:41 am | 4700 Views | 0 Comments
#

 यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद गाजियाबाद के लोनी में दर्जनों गांव में पानी ही पानी है. बहुत सारे लोगों के खेत डूब गए हैं. पानी खेतों में भर गया है. वहां मौजूद घर में पूरी तरह पानी भर चुका है. कुछ घर तो डूबने के कगार पर है. जो बाढ़ से प्रभावित लोग हैं उन्हें सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा है. लोनी के पंचायत बदरपुर गांव के पास पानी पहुंच गया है.

मौके पर अधिकारी मौजूद है. गाजियाबाद एडीएम फाइनेंस भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे है. सिंचाई विभाग की यह निगरानी चौकी है, स्थिति देखने के लिए पहुंचे है, इस जगह आंकड़े भी लिखे  हुए है, कब कब  यमुना का जलस्तर कितना पहुंचा है.

बदरपुर गांव काफी प्रभावित हुआ है
एडीएम विवेक श्रीवास्तव ने बताया की निगरानी रखी जा रही है. यमुना का जलस्तर बढ़ा है. वहीं बदरपुर गांव काफी प्रभावित हुआ है. जिसका 80 फीसदी हिस्सा दिल्ली में और 20 फीसदी हिस्सा यूपी  में आता है. जिसमे 10 से 15 मकान भी जद में आ गए थे. वही कुछ लोगो को पंचायत घर में और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. वहां पानी जब कम होगा तो उसका आकलन किया जाएगा कि  कितनी फसल खराब हुई है. फिलहाल हर स्थिति से निपटने का प्रयास किया जा रहा है.

सरकार द्वारा पर्याप्त टेंट भी मुहैया नहीं कराई 
तस्वीर दिल्ली सीमा से है. गाजियाबाद लोनी  बदरपुर गांव की है. पूरा गांव पानी में समा गया है, वहीं  इसका 85  फीसदी हिस्सा दिल्ली में है और 15 फीसदी हिस्सा यूपी में है. काफी लोग दिल्ली सरकार से नाराज नजर आए उन लोगों ने कहा कि जिस तरह हमारे घर के घर डूब गए है, वहीं सरकार द्वारा पर्याप्त टेंट भी मुहैया नहीं कराए है.लोगों में दिल्ली सरकार से काफी नाराजगी देखने को मिली है.