Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ हाईवे देर रात से बंद, फंसे हजारों यात्री
Kedarnath Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) बंद है. ऐसे में प्रशासन और पुलिस ने केदारनाथ से आने-जाने वाले यात्रियों को जगह-जगह सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है. यात्री बुधवार शाम से ही जगह-जगह फंसे हुए हैं. यात्री अब यह भी आरोप लगा हैं कि स्थानीय दुकानदार उनसे सामान खरीदने पर दोगुने दाम ले रहे हैं. कल रात से वो फंसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से भी उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है.
पहाड़ों में भारी बारिश के बाद बढ़ रही भूस्खलन की घटनाओं ने चारधाम यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है. यात्रियों को जगह-जगह सुरक्षित रोका जा रहा है. रुद्रप्रयाग में हजारों की संख्या में यात्रियों को बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर रोका गया है. रुद्रप्रयाग से पांच किमी दूर भटवाड़ी सैंण में केदारनाथ हाईवे कल रात आठ बजे बंद हो गया था, लेकिन हाईवे अभी तक नहीं खुल पाया है.
कांवड़ियों को संभालना पुलिस के लिये मुश्किल
यहां पर पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं. जिस कारण हाईवे खुलने में दिक्कतें हो रही हैं. यहां भी हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुये हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि वह कल रात से फंसे हुये हैं. आस-पास के होटल व दुकानों में उनसे दोगुने दाम लिये जा रहे हैं. वह बाबा केदार के भरोसे यात्रा कर रहे हैं. वह रास्ता खुलने तक इंतजार करते रहेंगे.