पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

By Tatkaal Khabar / 17-07-2023 03:57:20 am | 4663 Views | 0 Comments
#

अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर यूपी एटीएस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस ने पूछताछ के लिए सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया है। एटीएस की टीम सीमा हैदर, उसके भारतीय प्रेमी सचिन और सचिन के पिता समेत सीमा के बच्चों को अपने साथ पूछताछ के लिए रबूपुरा घर से ले गई है। माना जा रहा है कि सीमा की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। एटीएस ने सीमा के पाकिस्तानी आईडी और अन्य दस्तावेज भी हाईकमिशन को भेजे हैं।

इस बीच पता चला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं। वहीं सीमा का भाई भी पाक सेना में सैनिक है। इस खुलासे के बाद से सीमा पर पाकिस्तानी आईएसआई का एजेंट होने का शक बढ़ गया है और इसीलिए यूपी एटीएस ने सीमा हैदर को हिरासत में लेकर नोएडा यूनिट में जासूसी एंगल पर पूछताछ कर रही है। आईबी से इनपुट मिलने के बाद एटीएस भी अपनी तरफ से सीमा हैदर के बारे में जानकारी जुटा रही है। एटीएस सीमा और सचिन की चैट के साथ उसकी अन्य लोगों से बातचीत समेत तमाम चीजों की जांच करेगी। इस बीच सूत्र बता रहे हैं कि सीमा को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है।


दरअसल पिछले कुछ दिनों से सीमा और सचिन की लव स्टोरी चारों तरफ छाई हुई है। दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर मौजूद रब्बूपूरा गांव अचानक पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी लव स्टोरी और सीमा के अवैध तरीके से भारत आने की कहानी पर चर्चा हो रही है। हालांकि, कुछ लोग उसके भारत में अवैध तरीके से घुसने पर सवाल उठा रहे हैं। इसी को देखते हुए नोएडा पुलिस ने पत्र लिखकर सीमा मामले की जजांच स्पेशल एजेंसी से करवाने की मांग की थी।

नोएडा पुलिस का पत्र मिलने के बाद यूपी एटएस ने सीमा मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी कड़ी में एटीएस सीमा को हिरासत में लेकर नोएडा में पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में एटीएस सीमा से उन लोगों के बारे मे जानकारी मांगेगी जिन्होंने उसे भारत आने में मदद की थी।