41 दलों की बैठक में पीएम मोदी बोले- देश में स्थिरता लाने के लिए NDA का गठन
देश की सियासत के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. एक ही दिन दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गई हैं. एक ओर बेंगलुरु में 26 संयुक्त विपक्षी दलों की बैठक चल रही है. विपक्ष को जवाब देने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) भी तैयार हो गया है. मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की अहम बैठक हुई. दिल्ली के अशोका होटल में 38 दलों के साथ एनडीए की बैठक आयोजित की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक हुई . पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. एनडीए किसी के विरोध में नहीं बना था. किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं हुआ था. एनडीए का गठन स्थिरता लाने के लिए किया गया था.
एनडीए जब विपक्ष में था तब भी सकारात्मक राजनीति की गई. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम किया. विपक्ष में रहकर सरकारों के घोटालों का उजागर किया. हमने विदेशों से कभी मदद नहीं मांगी है. आजकल हम देखते हैं कि केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्यों में कई सरकारें केंद्र की योजनाएं लागू नहीं होने देती. वह सोचते हैं कि केंद्र की योजनाओं का गरीबों को लाभ मिल गया तो उनकी राजनीति कैसे चलेगी. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो.. जब गठबंधन घोटालों की बुनियाद पर हो तो देश कैसे चलेगा.
NDA की विचारधारा है नेशन फस्ट- पीए मोदी
एनडीए में कोई बड़ा और कोई छोटा दल नहीं है. हम सभी एक लक्ष्य के लिए आगे बढ़ा है. 2014 से लेकर अभी तक एनडीए में सभी दलों की भागदारी रही है. एनडीए में क्रेडिट भी सबका दायित्व भी सबका है. एनडीए इंद्रधनुष की तरह है. आज देश की जनता देख रही है कि एनडीए में कौन-कौन से दल हैं. हम वंचित, शोषित लोगों के लिए काम करते हैं. एनडीए में जो दल हैं जो ऐसे क्षेत्रों में काम करते हैं जिनकी दिल्ली में पहले सुनवाई नहीं होती थी. NDA की विचारधारा है नेशन फस्ट एनडीए की विचारधारा है देश की सुरक्षा है.
हालांकि, जेपी नड्डा एनडीए की बैठक में शामिल होने का न्यौता चिराग पासवान को पहले ही भेज चुके थे। चिराग पासवान को मंगलवार की एनडीए बैठक में गले लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मतदाताओं को एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया है। हालांकि, चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान दोनों ही अभी भी हाजीपुर लोक सभा सीट के लिए अड़े हुए हैं।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा है कि एनडीए की बैठक में 38 पार्टियां शामिल हुई हैं. इसमें एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी, चिराग पावसान, एलजेपी (रामविलास) उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल , जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा हम और पवन कल्याण की जन सेना भी इस बैठक में मौजूद है.