हौसला जीता फिर मुस्कुरा उठी जिंदगी सुरंग संकट खत्म
आखिरकार हौसला जीता और संकट की घड़ियां खत्म हुई 41 जाने बचा ली गई और इस सफलता के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं बचाव दल के अधिकारियों डॉक्टर कारीगरों की मेहनत और दुआओं प्रार्थनाओं का असर रंग लाया उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिल्कयारा सुरंग में एक हिस्से के गिर जाने के बाद 41 मजदूरों का जीवन और उनके परिवारों की सांस गले में अटक गई थी जिंदगी और मौत कैसे खेल में आखिरकार ज़िंदगी जीत गई और चेहरों पर खुशियां चमक उठी पुलिस प्रशासन आला अधिकारियों कारीगरों की रात दिन की मशक्कत और मेहनत के बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन इस मंजिल तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास किए गए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से लगातार नजर बनाते हुए खुद पुष्कर सिंह धामी ने और प्रधानमंत्री के सलाहकार पीके मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों से भी बात की उनका हौसला बढ़ाया और पूरे बचाव दल का भी पूरी तरीके से साथ दिया जिसकी वजह से इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी इस बचाव कर में कई बार दिक्कत आई सरिया टूट कर बीच में फंस गया मशीनों के पुर्जे टूटकर बीच में फंसे हौसला भी कई बार कमजोर पड़ा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस बचाव कार्य में लगे सभी लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और उससे भी ज्यादा सुरंग में फंसे 41 लोगों ने जीवट बनाए रखा देवभूमि उत्तराखंड के पुजारी ने भी पूजा की सुबह मुख्यमंत्री ने नाग देवता देवता को पूजा अर्चन कर प्रार्थना की और अंततः सफलता प्राप्त हुई रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते टनल के अंदर ही अस्थाई मेडिकल सुविधा का विस्तार किया गया है। फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के बाद इस स्थान पर किया जाएगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण। कोई भी दिक्कत होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा लगाए गए 8 बेड एवं डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम है तैनात।