PM मोदी की भिजवाई अजमेर शरीफ दरगाह में चादर ,ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाया गया

By Tatkaal Khabar / 13-01-2024 04:02:23 am | 3092 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भेंट की गई चादर को अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) पर ले जाई गई. हाल ही में इस चादर को पीएम मोदी ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह के लिए भिजवाया था. आज मुस्लिम समुदाय के लोग इस चादर को दरगाह ले गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेश की गई पवित्र चादर प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची. इस चादर को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा.

हाल ही में दिल्ल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने एक चादर भेंट की, जिसे उनकी ओर से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान मशहूर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.


इस मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य तारिक मंसूर तथा कुछ अन्य लोग मौजूद थे. स्मृति ईरानी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था- हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ के 812वें उर्स के मौके पर, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मुस्लिम समाज से आए हुए लोगों को चादर सुपुर्द की. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश विविधता में एकता का उत्सव मनाते हुए आज तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है. सूफी संतों के आशीर्वाद से देश इसी तरह तरक्की करे और देशवासियों के जीवन में सेहत-सलामती बरकरार रहे.