Lok Sabha Elections 2024: BJP ने किया लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट…
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करीब 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारी और सहप्रभारियों के नामों की घोषणा की है।इस साल होने वाले आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। शनिवार को पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी राज्यों में प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति शुरू कर दी है। यह सभी नियुक्तियां BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से की गई हैं।
सोशल मीडिया पर पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर वाली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में करीब 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारी और सहप्रभारियों के नाम सम्मिलित हैं।
लिस्ट में ऐसे कई नाम देखने को मिले हैं जो पहले वाले ही हैं। यहाँ देखने वाली बात यह है कि अपनी लिस्ट में पार्टी ने पश्चिम बंगाल का सबसे अधिक ध्यान दिया है। इसके लिए पार्टी की तरफ से राज्य में तीन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसको देखकर यह साफ़ समझा जा सकता है कि पार्टी बंगाल को कितनी गंभीरता से ले रही है।
लिस्ट में ऐसे कई नाम देखने को मिले हैं जो पहले वाले ही हैं। यहाँ देखने वाली बात यह है कि अपनी लिस्ट में पार्टी ने पश्चिम बंगाल का सबसे अधिक ध्यान दिया है। इसके लिए पार्टी की तरफ से राज्य में तीन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसको देखकर यह साफ़ समझा जा सकता है कि पार्टी बंगाल को कितनी गंभीरता से ले रही है।