PM Modi in Rishikesh : अब आतंकवादियों को घर में घुस के मारा जाता है, ऋषिकेश की रैली में बोले पीएम मोदी
ऋषिकेश में आज पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा हुआ कि पीएम मोदी बोलते-बोलते ही अचानक रूक गए। जिसके बाद पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा क्या अब मैं बोलूं ?
जब रैली में अचानक बोलते हुए रुक गए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आज ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित कर गढ़वाल मंडल की तीन लोकसभा सीटों टिहरी लोकसभा सीट, गढ़वाल लोकसभा सीट और हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा। लेकिन इस रैली के दौरान बोलते हुए अचानक पीएम मोदी रूक गए।
दरअसल पीएम मोदी की रैली के दौरान लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। जब पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया तो पंडाल में मौजूद लोगों ने जोर-जोर से मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। ये नारे इतने जोर से लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी बोल ही वहीं पाए। तब पीएम मोदी को थोड़ा रूकने के बाद जनता से अपील करनी पड़ी की उन्हें बोलने दें। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या अब में बोलूं क्या में बोल लूं।
‘उत्तराखंड से मिले प्यार को जीवन में भूल नहीं सकता’
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के लिए में घर का ही हूं उत्तराखंड के लोगों से मेरा बहुत निकट का नाता रहा है। मैं कभी भी उत्तराखंड के प्यार को जीवन में भूल नहीं सकता हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक बार फिर से कहा कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है।
‘एक बार फिर मोदी सरकार…’
पीएम मोदी ने कहा कि कल में तमिलनाडु में था वहां भी लोग कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार आज हिमायलय की गोद में बाबा केदार और बद्री के चरणों में हूं तो यहां भी लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार। इसके साथ ही उन्होंने लोगों के उत्साह को देखते हुए कहा कि ये उत्साह अच्छा है लेकिन इस जोश को 19 अप्रैल तक के लिए बचा कर रखें।