लोकसभा चुनाव वोटिंग | उत्तराखंड में दांव पर दिग्गजों की साख,धामी ने परिवार के साथ किया मतदान

By Tatkaal Khabar / 19-04-2024 05:37:40 am | 2498 Views | 0 Comments
#

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को मतदान का दिन है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। राज्य में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। उत्तराखंड के मतदाताओं 5 लोकसभा सीटों पर कुल 55 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया है। अब 4 जून को मतगणना के बाद साफ होगा कि उत्तराखंड के लोगों ने किसे अपना सांसद चुना है।

उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें– टिहरी-गढ़वाल, पौड़ी- गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधम सिंह नगर और हरिद्वार हैं। उत्तराखंड में चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही रहा है।

धामी औऱ हरदा के जीत के दावे

खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 साल देश ने प्रगति को छुआ है। पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। भ्रष्टाचार पर रोक लगी है...प्रधानमंत्री मोदी सशक्त भारत बनाना चाहते हैं। सीएम धामी ने कहा कि अबकी बार, 400 पार में उत्तराखंड का पूरा सहयोग मिलेगा। उत्तराखंड की जनता से आर्शीवाद मिलेगा। पांचों की पांचों सीटें हम ऐतिहासिक पदों से जीतेंगे।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आपको बता दें कि हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और अपने बेटे की जीत के लिए हरदा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। हरदा का दावा है कि कांग्रेस ने सिर्फ हरिद्वार लोकसभा सीट जीतेगी बल्कि राज्य की अन्य लोकसभा सीटों पर भी कांग्रेस उम्मीदवार विजयी होंगे।