Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को दिया टिकट, इन दो वजहों की हो रही चर्चा

By Tatkaal Khabar / 03-05-2024 06:21:21 am | 5477 Views | 0 Comments
#

UP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. राहुल गांधी को रायबरेली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. Lok Sabha Election 2024: रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान शुक्रवार को कर दिया है. कांग्रेस ने रायबरेली सीट पर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि अमेठी सीट पर पार्टी ने किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है अब राहुल गांधी पर अपनी मां सोनिया गांधी की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी. हालांकि राहुल गांधी को उनकी सीट अमेठी के बजाय रायबरेली से उम्मीदवार बनाए जाने के पीछे दो खास वजह बताई जा रही है. माना जा रहा है कि चूंकि राहुल गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष थे और रायबरेली सीट पर इससे पहले सोनिया गांधी सांसद थीं, ऐसे में यह सीट पार्टी प्रेसिंडेंट पद पर आसीन नेताओं की मानी जा रही थी.