J-K: भारतीय वायुसेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, कई जवान घायल

By Tatkaal Khabar / 04-05-2024 03:15:23 am | 3159 Views | 0 Comments
#

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने नापाक हमले को अंजाम दिया है. पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों ने फायरिंग की है. इस हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल होने की सूचना है. स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. काफिले में भारतीय वायुसेना की जो गाड़ियां थी उन्हें शाहसितार के पास, जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है.

हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए हैं. हालांकि, सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक कितने भारतीय जवान घायल हुए हैं इसका आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की है. काफिले में जो गाड़ियां चल रही थीं उन पर गोलियों के कई निशान दिख रहे हैं.

सर्च ऑपरेशन में मदद के लिए इलाके में सेना और पुलिस की अन्य टुकड़ियां भेज दी गई हैं. हमला सुनरकोट के सेनाई गांव में हुआ है. सूत्रों के मुताबिक हमला शाम करीब 6:30 बजे हुआ है. हमले के बाद सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग भी की. गौरतलब है कि 25 मई को अनंतनाग-राजौरी-पुंछ लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है.