प्रधानमंत्री ने किया मतदान, बोले ;लोकतंत्र में सबसे निवेदन करूंगा लोकमत में मतदान बहुत महत्वपूर्ण

By Tatkaal Khabar / 07-05-2024 04:21:32 am | 4681 Views | 0 Comments
#

Ahmedabad :  अहमदाबाद, 7 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में वोट डाला और इसके बाद उन्होंने जनता का अभिवादन किया और पत्रकारों से उन्होंने विशेष रूप से निवेदन किया आप लोग अपनी सेहत का ध्यान रखिए गर्मी बहुत ज्यादा है पानी पीते रहिए ज्यादा पानी पिए तीसरे दौर का चुनाव है लोकतंत्र में सबसे निवेदन करूंगा लोकमत में मतदान बहुत महत्वपूर्ण है सबको मतदान करना चाहिए देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें आज तीसरे चरण का मतदान है अभी करीब और 3 सप्ताह चुनाव चलेगा चार चरण का मतदान अभी और है गुजरात में मैं यहीं आकर मतदान करताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में विशेष तौर पर बच्चों से भी मुलाकात की जो उन्हें देखने आए थे और उन्होंने कई बच्चों को बेटियों को उनकी हथेली पर भी ऑटोग्राफ दिए और विशेष तौर पर बच्चों को आशीर्वाद देने के साथ-साथ उन्होंने जो बच्चे उनके चित्र बनाकर लाए थे उन्हें भी उस पर ऑटोग्राफ दिए और फिर प्रधानमंत्री ने एक मां की गोद से उसके बच्चे को अपनी गोदी में लेकर प्यार किया दुलार किया और छज्जो और छतो पर खड़े लोगों का अभिवादन किया।

हूं अमित शाह यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं अभी मध्य प्रदेश जाना है तेलंगाना जाना है इसलिए बहुत ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा मैं गुजरात के मतदाताओं को भी यह कहता हू वे देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को अपने मतदान से और ज्यादा मजबूत बना दे।

प्रधानमंत्री ने कहा देश में चुनावी प्रक्रिया ऐसी है जिसे दुनिया को सीखना चाहिए भारतीय लोकतंत्र में चुनाव आयोग द्वारा किया जा रहा चुनाव प्रबंधन एक बहुत बड़ा उदाहरण है यह शोध का विषय है और भारत ने बेहतर चीज चुनावी व्यवस्था में विकसित की है इसके लिए चुनाव आयोग अभिनंदन का अधिकारी है विशेष तौर पर मीडिया और प्रेस का चुनाव के प्रति उनकी भागीदारी और प्रयास लोकतंत्र के महायज्ञ में जो भी जैसी प्रकार से आहुति दे रहा है वह सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं मैं देशवासियों से निवेदन करता हूं वह मतदान भारी संख्या में करें और इस उत्सव को बहुत खुशी से जिए।

प्रधानमंत्री जब अहमदाबाद में मतदान करने गए तो उन्होंने सफेद कुर्ते पजामे पर केसरिया अचकन पहन रखी थी और इस पूरे घटनाक्रम में बीजेपी के चाणक्य एवं गृहमंत्री अमित शाह उनके साथ थे प्रधानमंत्री ने करीब 7:55 पर मतदान किया और एक आम नागरिक के रूप में उन्होंने पहले अपनी मतदान की पर्ची ली और इसके बाद उन्होंने मतदान किया और अपनी इंडेक्स फिंगर में अनामिका में मतदान करने की स्याही लगवाई और फिर पूरी जनता को मतदान का सबूत दिखाते हुए अभिवादन किया उन्हें सुबह-सुबह देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ जनता मौजूद थी विशेष तौर पर उन्होंने महिलाओं से हाथ पकड़ कर उनका अभिवादन किया और आशीर्वाद लिया एक युवती ने प्रधानमंत्री का हाथ पकड़ लिया और फिर छोड़ नहीं दिए बहुत ही भावुक क्षण था प्रधानमंत्री ने इस युवती को आशीर्वाद दिया प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर और छतों पर एक जन सैलाब दिखाई पड़ा प्रधानमंत्री का गुजरात अपने गृह प्रदेश है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खासियत यही है कि वह जनता से सीधे संवाद करते हैं और यही उनकी ताकत है।