Kargil Vijay Diwas: कारगिल पहुंंचे पीएम मोदी, वॉर मेमोरियल में शहीदों को किया नमन

By Tatkaal Khabar / 26-07-2024 04:42:43 am | 1798 Views | 0 Comments
#

देश आज 25वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित दी। पीएम मोदी शिंकू ला सुरंग परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। इस सुरंग का निर्माण 5,800 फीट की ऊंचाई पर होगा। पीएम मोदी ने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर इस दौरे की जानकारी दी है।
देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
कारिगल पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले कारिगल के नायकों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह देशवासियों को संबोधित भी करेंगे. बताएंगे कि किस तरह हमारे वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देशवासियों की रक्षा की. देश के प्रमुख हिस्सों से दुश्मनों को दुम दबाकर भागने को मजबूत किया. 

शिंकुल ला टनल का भी होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान नीमू-पदम-दारचा एक्सिस पर बनने वाली शिंकुन ला टनल का भी उद्घाटन करेंगे. इस टनल को वह वर्चुअल तरीके से शुरू करेंगे. इस सुरंग की बात करें तो यह 15800 फुट की हाइट पर बनाई जा रही है. ऐसे में इतनी ज्यादा ऊंचाई पर होना ही इस टनल को अपने आप में खास बनाता है. बता दें कि यह परियोजना लेह तक कनेक्टिविटी में सुधार के लिए काफी अहम मानी जा रही है. खास तौर पर खराब मौसम के दौरान यह टनल काफी मददगार साबित होगी. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25वां कारगिल विजय दिवस मनाने जवानों के बीच पहुंचे। द्रास स्थित वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांंजलि दी। पीएम मोदी इस दौरान शिंकुल ला परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
 शिंकुन ला सुरंग की लंबाई 4.1 किमी होगी। यह निमू-पदुम- दारचा रोड पर बनाई जाएगी, जो 15,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। इससे सुरक्षा बलों को हथियार के आवागमन में आसानी होगी। साथ ही लद्दाख आर्थिक रूप से मजबूत होगा।
1999 में पाकिस्तान को चटाई थी धूल
वर्ष 1999 में पाकिस्तान और आतंकियों की घुसपैठ के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन चलाकर इस क्षेत्र में दोबारा तिरंगा लहरा दिया था। इस विजय की याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।