Shani Gochar: होली के बाद शनि गोचर से शुरू होंगे इन 3 राशियों के अच्छे दिन, पैसों में डूब जाएगी जिंदगी
29 मार्च को कर्मफल दाता शनि 30 साल बाद ऐसा हो रहा है जब शनिदेव का मीन राशि में प्रवेश होने जा रहा है. शनि देव के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. हालांकि कुछ राशियों कों शनि के इस गोचर से अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
वहीं, एकाएक धनलाभ से लेकर नौकरी में तरक्की, छात्रों का पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन, जीवनसाथ का भरपूर साथ से लेकर अनेक तरह के लाभ 3 राशियों के जातक को होने वाले हैं. आइए जानते हैं ये तीन लकी राशियां कौन सी हैं.
वृष राशि के जातक के लिए होली के बाद शनिदेव का राशि परिवर्तन अत्यधिक लाभकारी हो सकता है. शनि देव के राशि परिवर्तन करने से आय में अपार वृद्धि हो सकता ही. नौकरी करने वाले जातकों का अनुकूल समय शुरू होगा. कारोबारियों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. जातक के संतान की तरक्की रफ्तार पकड़ेगी.
धन में वृद्धि के साथ ही वृष राशि के जातकों के लिए निवेश में लाभ के योग बन सकते हैं. धन प्राप्ति के लिए जातक को नए स्रोत मिल सकते हैं. जातक को काफी समय से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. व्यापार में बड़ा मुनाफा और निवेश से जातक बड़े लाभ ले सकेंगे. हालांकि निवेश से जुड़ा सलाह अपने एक्सपर्ट से जरूर ले लें.
धनु राशि के जातक को शनि देव के राशि परिवर्तन से लाभ ही लाभ हो सकते हैं. शनि देव के गोचर से जातक भौतिक सुख प्राप्त कर सकेंगे. गाड़ी और प्रापर्टी खरीदने के योग बन सकते हैं. कार्यक्षेत्र में जातक खूब मान-सम्मान प्राप्त करेंगे. धनलाभ से अर्थिक स्थित सुधरेगी.
माता के साथ जातक के संबंध पहले से और मजबूत होंगे. व्यवसायियों को विशेष लाभ तो होंगे लेकिन जातक को फिजूलखर्ची से बचना होगा. काम-कारोबार रियल स्टेट से लेकर प्रापर्टी और जमीन संबंधी मामलों में लाभ की संभावनाएं शनि गोचर से बढ़ जाएंगी.
मकर राशि के जातक के लिे शनि देव का राशि परिवर्तन करना फायदेमंद साबित हो सकता है. शनि देव के गोचर करते ही जातक शनि की साढ़ेसाती से पार पा सकेंगे. जातक में साहस और पराक्रम बढ़ेगा. इस अवधि में जातक वाहन या प्रापर्टी की खरीद करने में सफल हो सकेंगे.
मकर राशि के जातक को करियर में प्रमोशन मिल सकता है. उच्च अधिकारियों का समर्थन पा सकेंगे. नई जिम्मेदारियां दी जा सकती है जिससे जातक का करियर उछाल मार सकता है. छात्र अपनी पढ़ाई में अधिक दिलचस्पी लेंगे. जीवनसाथी के संग जातक का मनमुटाव खत्म होगा और रिश्ते में मजबूती आ सकेगी. प्रेम संबंध पहले से और गहरा होगा.