बजट सत्र में PM बोले ;10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं
नई दिल्ली: संसद के चालू बजट सत्र का आज चौथा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर खूब हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं...10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता के काम आए हैं... हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी पैसा बचा है लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है..."
पीएम ने कहा कि घोटाले नहीं होने से जो पैसे बचे हैं उसका उपयोग हमने देश को बनाने के लिए किया है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का बचट पहले 1 लाख 80 हजार करोड़ का है. आज 11 लाख करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट है. रोड हो, हाईवे हो, रेलवे हो, ग्राम सड़क हो, इन सभी कामों के लिए विकास की एक मजबूत नींव रखी गई है. सरकार खजाने में बचत हुई एक अलग बात है.
अब जनता का पैसा जनता के लिए है: PM मोदी
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे जिन्होंने एक समस्या को पहचाना था और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो नीचे तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं...15 पैसे किसे मिलते थे ये हर कोई समझ सकता है...हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है 'बचत भी विकास भी', 'जनता का पैसा जनता के लिए'..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, "जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है तब लोग कुछ भी बोल देते हैं लेकिन इसके साथ जब ज्यादा हताशा-निराशा फैल जाती है तब भी बहुत कुछ बोल देते हैं...जो भारत में पैदा ही नहीं हुए, ऐसे 10 करोड़ फर्जी लोग सरकारी खजाने से विभिन्न योजनाओं का फायदा ले रहे थे...हमने ऐसे 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया और असली लाभार्थियों को खोजकर उन तक मदद पहुंचाने का अभियान चलाया..."