अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों के मामले में विदेश मंत्री जयशंकर बोले -नहीं होगा किसी के साथ दुर्व्यवहार

By Tatkaal Khabar / 06-02-2025 08:58:48 am | 2986 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों के निर्वासन को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राज्यसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अमेरिकी प्रशासन के साथ लगातार बातचीत कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ किसी भी तरह का अमानवीय व्यवहार न हो।

अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों पर राज्यसभा में बोलते हुए, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा हम यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी सरकार से बातचीत कर रहे हैं कि निर्वासित लोगों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए। साथ ही, सदन इस बात की सराहना करेगा कि हमारा ध्यान अवैध आव्रजन उद्योग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर होना चाहिए। निर्वासित लोगों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर, कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​एजेंटों और ऐसी एजेंसियों के खिलाफ आवश्यक, निवारक और अनुकरणीय कार्रवाई करेंगी।


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, "...यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए।