PM Modi France Visit / पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे, जानें पूरा शेड्यूल

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी 2025 में फ्रांस का दौरा करेंगे, जहां वे पेरिस में आयोजित होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समिट 2025 की सह अध्यक्षता करेंगे। फ्रांस ने भारत को इस सम्मेलन की सह अध्यक्षता के लिए निमंत्रण दिया था। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, चीनी उप प्रधानमंत्री सहित कई अन्य गणमान्य लोग भाग लेंगे।
विदेश सचिव का बयान
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी 2025 तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। यह यात्रा विशेष रूप से फ्रांस द्वारा आयोजित AI एक्शन शिखर सम्मेलन के अवसर पर हो रही है, जहां प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे।"
एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज
विदेश सचिव के अनुसार, 10 फरवरी की शाम को प्रधानमंत्री मोदी एलिसी पैलेस में आयोजित विशेष रात्रिभोज में शामिल होंगे। इस रात्रिभोज का आयोजन फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा सरकार के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में किया जाएगा। इस अवसर पर तकनीकी जगत के दिग्गज CEO और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी शामिल होंगे।