केजरीवाल के घर पर AAP नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक खत्म, चुनावी हार के बाद दिया ये आदेश

By Tatkaal Khabar / 09-02-2025 02:02:17 am | 2396 Views | 0 Comments
#

Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर अहम बैठक हुई है. चुनावी हार के बाद हुई इस मीटिंग में पार्टी के नवनिर्वाचित 22 विधायकों समेत अन्य नेताओं ने भाग लिया. बैठक के दौरान केजरीवाल ने AAP नेताओं को हौसला बढ़ाया और उनको एक जरूरी आदेश भी दिया है. इसको लेकर मीटिंग में शामिल हुए AAP नेताओं ने मीडिया को जानकारी दी.


केजरीवाल ने बढ़ाया सभी का हौसला
AAP नेता केजरीवाल ने मीटिंग में शामिल सभी नेताओं का हौसला बढ़ाया. बैठक के बाद AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हमारे सभी प्रत्याशियों ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा है. अभी अरविंद केजरीवाल ने सभी से बात की और हम सभी के हौसले बुलंद हैं, जिस समय खुलकर पैसे, जूते और साड़ियां बांटी जा रही थी. ऐसी स्थिति में चुनाव लड़ना आसान नहीं था. अरविंद केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों को कहा है कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करेंगे.’

केजरीवाल ने दिया ये आदेश
केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता मुकेश अहलावत ने कहा, ‘हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्होंने हमें विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाने का आदेश दिया है.’