सरपंच हत्याकांड- मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा:मर्डर का आरोपी उनका करीबी

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहा बवाल थमने का नाम ले रहा है. यहां की राजनीति किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है. महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की चर्चा से हलचल मची हुई थी. मुंडे से अलग रह रही उनकी पहली पत्नी करुणा मुंडे ने दावा किया था कि वह सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले इस्तीफा दे देंगे. सूत्रों की मानें तो सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा मांग लिया था.
पत्नी के दावा सही साबित हुआ मुंडे ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम जुडने से सरकार पर उनका इस्तीफा लेने का लगातार दबाव बढ रहा था. धनंजय मुंडे बीमार होने के कारण उनके PA प्रशांत जोशी ने सीएम के पास इस्तीफ़ा दिया.
फैसला सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लिया है. मामले में देर रात डिप्टी सीएम अजित पवार के घर देवगिरी पर एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई इस बैठक में धनंजय मुंडे भी मौजूद थे. इसी दौरान तय हो चुका था कि मुंडे अब मंत्री पद से इस्तीफा देंगे.