PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत, खाते में आए 40 हजार रुपये; इस दिन जारी होगी दूसरी और तीसरी किस्त

By Tatkaal Khabar / 24-03-2025 03:16:26 am | 5193 Views | 0 Comments
#

PM Awas Yojana: बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने इस योजना के तहत 75,295 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी है. इस पर कुल 301.18 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को यह राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की. राज्य सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि आगामी 100 दिनों के भीतर इन लाभुकों को दूसरी और तीसरी किस्त भी जारी कर दी जाएगी.

इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को 80 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी, जिससे वे अपना मकान पूरा कर सकें.

58 हजार से अधिक मकान बनकर तैयार
इसके अलावा, मनरेगा के तहत 90 दिनों की मजदूरी के रूप में 22,050 रुपये और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की सहायता भी दी जाएगी.

ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार, योजना के तहत अब तक 7,24,230 परिवारों को आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है. इनमें से 6,30,049 लाभार्थियों को पहली किस्त, 2,01,082 को दूसरी किस्त और 1,21,539 को तीसरी किस्त का भुगतान किया जा चुका है. अब तक कुल 58,409 मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है.

योजना में केंद्र और राज्य की भागीदारी
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को कुल 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है. इस राशि में 60% केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार वहन करती है. यानी, प्रत्येक लाभार्थी को राज्य सरकार की ओर से 48,000 रुपये दिए जाते हैं.


    
सरी किस्त का भुगतान किया जा चुका है. अब तक कुल 58,409 मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है.
योजना में केंद्र और राज्य की भागीदारी
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को कुल 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है. इस राशि में 60% केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार वहन करती है. यानी, प्रत्येक लाभार्थी को राज्य सरकार की ओर से 48,000 रुपये दिए जाते हैं.