Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल का चंद्रबाबू नाडयू ने किया समर्थन,सरकार ने TDP के इन प्रस्तावों को किया मंजूर

By Tatkaal Khabar / 01-04-2025 02:20:17 am | 514 Views | 0 Comments
#

Waqf Amendment Bill: एक दिन बाद यानी बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा. विधेयक के सदन में पेश होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने बिल का समर्थन किया है. सरकार ने टीडीपी द्वारा दिए गए सुझावों को भी स्वीकार कर लिया है. ऐसे में टीडीपी ने विधेयक को पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है. लोकसभा में टीडीपी बिल के समर्थन में वोट देगी.


बता दें, सरकार ने नीतीश कुमार की जदयू द्वारा दिए गए प्रस्तावों को भी स्वीकार कर लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार भी बिल का समर्थन कर सकते हैं और कल संसद में उनकी पार्टी बिल के पक्ष में वोट कर सकती है.

टीडीपी ने तीन प्रस्ताव दिए थे, जिन्हें मंजूर कर लिया गया है…
टीडीपी ने वक्फ बाय यूजर से संबंधित प्रावधान में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया था. इसके अनुसार, वक्फ बाय यूजर जो भी संपत्तियां वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के लागू होने से पहले रजिस्टर्ड हैं, वे वक्फ संपत्तियां रहेंगी. वह भी जब तक वह विवादित न हो और न ही सरकारी संपत्ति हो. इस संशोधन को मान लिया गया है.

टीडीपी के दूसरे प्रस्ताव में था कि वक्फ मामलों में कलेक्टर को अंतिम प्राधिकारी नहीं माना जाएगा. राज्य सरकार एक अधिसूचना जारी करके कलेक्टर से ऊंचे पद के किसी अधिकारी को नॉमिनेट कर सकती है, जो कानून के अनुसार जांच करेगा. इसे प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया है. 

टीडीपी का तीसरा प्रस्ताव था कि संशोधन डिजिटल दस्तावेजों की समय-सीमा को बढ़ाने को लेकर है. इसके तहत अगर ट्रिब्यूनल को देरी का सही कारण संतोषजनक लगता है तो वक्फ को डिजिटल दस्तावेज जमा करने के लिए छह माह का अतिरिक्त वक्त मिल जाएगा. इसे प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया गया है.