पहलगाम आतंकी हमला: पुलिस की ड्रेस में आए, चश्मदीद बोले, 'नाम पूछकर मारी गोली'

By Tatkaal Khabar / 22-04-2025 11:47:46 am | 139 Views | 0 Comments
#

जम्मू कश्मीर के पहलगाम ने आतंकियों ने मंगलवार (22 अप्रैल) को पर्यटकों पर हमला कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन हमलावर पुलिस की वर्दी में थे और इस हमले के पीछे आतंकी संगठन टीआरएफ के हाथ होने की आशंका है. अमरनाथ यात्रा की शुरुआत पहलगाम से ही होती है. इस साल 3 जुलाई 2025 से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और रक्षाबंधन पर 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगी.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 10 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी थी. इसमें कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं. दो लोगों की मौत हो गई है. बैरसन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
आतंकी हमले के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
घटनास्थल के लिए डीजीपी और आईजी रवाना हुए.
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान के पर्यटकों पर हमला किया गया है.
आतंकी हमले के बाद वहां मौजूद पर्यटक सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं.
अभी तक आतंकी अपनी पहचान छुपाने के लिए आर्मी की ड्रेस में आते थे लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब वो पुलिस की वर्दी में आए.
आतंकी संगठन टीआरफ लश्कर-ए-तयैबा की ही 'दूसरा' नाम है. जब पूरी दुनिया ने लश्कर पर प्रतिबंध लगाए तो इन्होंने नाम बदल दिया. करीब चार-पांच साल पहले ये नाम सामने आया था.
उस वक्त टीआरएफ ने उत्तर कश्मीर के कई इलाकों में हमलों को अंजाम दिया.
चश्मदीद ने दावा किया कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी.  
भारी फोर्स बुलाई गई

आतंकी हमले के बाद भारी फोर्स को बुलाया गया है. एक चश्मदीद ने कैमरे पर बताया, "एक इंसान आया और उसने उसको गोली मार दी. उसने बोला शायद मुस्लिम नहीं है तो उसको गोली मार दी."