पहलगाम आतंकी हमला : 'देश चाहता है ऐसी कार्रवाई हो, फिर ऐसा कभी न हो', पाकिस्तान पर बरसे फारूक अब्दुल्ला

By Tatkaal Khabar / 28-04-2025 02:59:20 am | 300 Views | 0 Comments
#

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि, हमें अफसोस है कि हमारा पड़ोसी आज भी नहीं समझता कि उसने इंसानियत का कत्ल किया है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमने 1947 में में टू नेशन थ्योरी पानी में फेंक दी थी. उन्होंने दो टूक कहा कि अब पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं बल्कि ऐसा एक्शन लिया जाए जिसके बात कभी ऐसा न हो.


पाकिस्तान पर जमकर बरसे फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, 'अफसोस है हमें कि हमारा पड़ोसी आज भी नहीं समझता कि उसने इंसानियत का कत्ल किया है. अगर वो ये समझता है कि इससे हम लोग पाकिस्तान चले जाएंगे, उनकी इस गलतफहमी को दूर करना चाहिए.' फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि, हम जब 1947 में उनके साथ नहीं गए तो अब कैसे जाएंगे. तब हमने टू नेशन थ्योरी पानी में फेंक दी थी और हम टू नेशन थ्योरी को आज भी मानने को तैयार नहीं हैं.

'हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई हम सब एक हैं'
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई जो भी हैं हम सब एक हैं पैदा करने वाला वो है, जिस नाम से आप चाहते हैं वो नाम ले लीजिए. जो ये समझते हैं कि वो हमें इससे (आतंकवाद से) कमजोर कर देंगे तो हम इससे कमजोर नहीं मजबूत हो रहे हैं और उनको अच्छा जवाब देंगे. पाकिस्तान के साथ बीतचीत के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, 'पहले मैं हमेशा बातचीत की समर्थन करता था, मैं हर वक्त चाहता था कि बातचीत हो, लेकिन उन लाखों को क्या कहेंगे, उनके घरवालों को क्या कहेंगे कि हम बात करेंगे. क्या ये इंसाफ है?'

'आज भारत चाहता है कि ऐसी बात हो...'
फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज भारत बालाकोट नहीं बल्कि ऐसी कार्रवाई चाहता है कि पाकिस्तान फिर कभी ऐसा हमला करने की हिम्मत न कर सके. बता दें कि पिछले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.  जबकि 17 लोग घायल हुए थे. इस  आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. जिससे पाकिस्तान खौफ में है इसीलिए पाकिस्तान के राजनेता भारत को अलग-अलग तरह की धमकी दे रहे हैं.