भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता संपन्न, द्विपक्षीय साझेदारी को मिलेगी नई गति

By Tatkaal Khabar / 06-05-2025 03:36:28 am | 137 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम सर कीर स्टार्मर के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन के सफल समझौते का स्वागत किया। यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को एक नया ऐतिहासिक मुकाम देगा। दोनों प्रधानमंत्रियों ने इस समझौते को ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया, जो व्यापार, निवेश, नवाचार और रोजगार सृजन को गति देने के साथ-साथ दोनों अर्थव्यवस्थाओं को और मजबूती प्रदान करेगा।

 

यह समझौता दो बड़ी और खुले बाजार वाली अर्थव्यवस्थाओं के बीच कारोबारी अवसरों को नया आयाम देगा, आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगा और लोगों के बीच संबंधों को और गहरा बनाएगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापारिक बाधाएं कम करना और सहयोग को बढ़ावा देना, उनके ‘प्लान फॉर चेंज’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को अधिक सशक्त और सुरक्षित बनाया जा सके। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “मेरे मित्र, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बात करके खुशी हुई। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, भारत और ब्रिटेन ने एक महत्वाकांक्षी और परस्पर लाभकारी ‘मुक्त व्यापार समझौते’ और डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया है
 

ये समझौते हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे तथा व्यापार, निवेश, नवाचार और रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगे। मैं जल्द ही प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का भारत में स्वागत करने की आशा करता हूं।” दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों का विस्तार, द्विपक्षीय साझेदारी का एक महत्वपूर्ण आधार बना रहेगा। यह समझौता वस्त्रों और सेवाओं के व्यापार को शामिल करते हुए संतुलित, न्यायसंगत और महत्वाकांक्षी है, जो द्विपक्षीय व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, जीवन स्तर में सुधार करेगा और नागरिकों की समग्र भलाई को सुनिश्चित करेगा।