प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से फोन पर की बात, कहा- आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में हम रहेंगे एक

By Tatkaal Khabar / 20-05-2025 03:23:43 am | 265 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जर्मनी के नए चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से फोन पर बातचीत की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी।

उन्होंने भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि भारत और जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से बात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हम आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में एकजुट हैं।''

इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज को जर्मनी के नए चांसलर बनने पर बधाई दी थी। पीएम मोदी ने 'एक्स' हैंडल पर लिखा था, "जर्मनी के संघीय चांसलर के रूप में पदभार ग्रहण करने पर फ्रेडरिक मर्ज को हार्दिक बधाई। मैं भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।"

जर्मनी के नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया में 1955 में जन्मे, मर्ज ने कानून की पढ़ाई की और 1985 से 1986 तक सारलैंड की राजधानी सारब्रुकन में जिला न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्य किया।

मर्ज ने साल 1989 से 1994 तक यूरोपीय संसद के सदस्य और 1994 से 2009 तक जर्मन बुंडेस्टाग या संसद के निचले सदन के सदस्य के रूप में कार्य किया। उन्होंने 2000 से 2002 तक सीडीयू/सीएसयू संसदीय समूह का नेतृत्व किया।