रेल नेटवर्क से जुड़ा मिजोरम, पीएम मोदी बोले- ये सिर्फ रेल लाइन नहीं बहुत बड़ा बदलाव

By Tatkaal Khabar / 13-09-2025 05:36:11 am | 78 Views | 0 Comments
#

आइजोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 2 दिन के नॉथईस्ट दौरे पर हैं। पीएम सुबह 9.10 बजे मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर उतरे। लेकिन खराब मौसम के कारण राजधानी आइजोल नहीं जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट से ही 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।


इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज मिज़ोरम की राजधानी को रेलवे कनेक्टिविटी मिल गई है। बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण परियोजना थी। इसमें 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल शामिल हैं...यह लाइन अब मिज़ोरम को गुवाहाटी, कोलकाता, दिल्ली और कई अन्य गंतव्यों से जोड़ेगी। आज प्रधानमंत्री मोदी 3 नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे...रेलवे कनेक्टिविटी पूरे देश को मिज़ोरम की सुंदरता का अनुभव करने में मदद करेगी। पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा।



इस रेल परियोजना के पूर्ण होने के साथ आइजोल पूर्वोत्तर क्षेत्र की चौथी राजधानी बन जाएगी, जो राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगी। इससे पहले गुवाहाटी, अगरतला और ईटानगर रेलवे नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। रेल संपर्क के इस विस्तार से न केवल लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।


पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सर्वोच्च देवता पथियन को नमन करता हूं, जो नीले पहाड़ों की इस खूबसूरत धरती पर अपनी कृपा रखते हैं. मैं मिज़ोरम हवाई अड्डे पर पहुंच गया हूं. दुर्भाग्य से, खराब मौसम के कारण, मैं आइजोल में आपके साथ शामिल नहीं हो पा रहा हूं. इसके बाद भी मैं यहां से आपके स्नेह को सचमुच महसूस कर सकता हूं.

मिजोरम के लिए आज ऐतिहासिक दिन- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज मिजोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह राष्ट्र के लिए, विशेषकर मिजोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. आज से, आइज़ोल भारत के रेलवे मानचित्र पर होगा. कुछ साल पहले, मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था, और आज हम इसे देशवासियों को समर्पित करते हैं. कई चुनौतियों को पार करते हुए, बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन एक वास्तविकता बन गई है. हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे कार्यकर्ताओं के उत्साह ने इसे संभव बनाया है.

उन्होंने कहा कि पहली बार, मिजोरम का सैरांग राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से सीधे जुड़ेगा. यह सिर्फ एक रेलवे नहीं है, बल्कि परिवर्तन की जीवन रेखा है. यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांति लाएगी. मिज़ोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज़्यादा बाजारों तक पहुंच पाएंगे. लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के बेहतर अवसर भी मिलेंगे. इस विकास से कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

मिजोरम में जल्द हेलीकॉप्टर सेवाएं होंगी शुरू- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले ग्यारह सालों से हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रहे हैं. यह क्षेत्र भारत का विकास इंजन बन रहा है. पिछले कुछ सालों में पूर्वोत्तर के कई राज्यों ने भारत के रेल मानचित्र पर अपनी जगह बनाई है. पहली बार, ग्रामीण सड़कों और राजमार्गों, मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, नल का पानी और एलपीजी कनेक्शनों का विस्तार किया गया है.

आगे कहा भारत सरकार ने सभी प्रकार की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है. मिज़ोरम को हवाई यात्रा के लिए उड़ान योजना का भी लाभ मिलेगा. बहुत जल्द, यहां हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होंगी. इससे मिज़ोरम के दूरदराज के इलाकों तक पहुंच बेहतर होगी.