ऑपरेशन सिंदूर में खत्म हुआ था मसूद अजहर का पूरा परिवार :जैश कमांडर मसूद इलियास

जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास ने मान लिया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया. आपको बता दें कि भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इनमें बहावलपुर, मुरिदके और कोटली जैसे आतंकी अड्डे शामिल थे. ये वही जगहें हैं जहां से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठन भारत में हमले की साजिश करते थे. पाकिस्तान ने भी माना कि नौ ठिकाने तबाह हुए, जिनमें बहावलपुर का जेईएम मुख्यालय शामिल था.
मसूद अजहर का परिवार तबाह
बहावलपुर में मौजूद जेईएम के मुख्यालय पर भारतीय वायुसेना ने मिसाइल हमले किए थे. इस हमले में मसूद अजहर के 10 परिवारजन और 4 साथी मारे गए. इनमें अजहर की बहन, उसका पति और कई बच्चे शामिल थे. यह जगह 15 एकड़ में फैली थी, जहां युवाओं को ट्रेनिंग और कट्टरपंथी शिक्षा दी जाती थी. मसूद इलियास ने कैमरे के सामने कहा कि 7 मई को बहावलपुर में भारतीय सेना ने अजहर के परिवार को “टुकड़े-टुकड़े” कर दिया.
पाकिस्तान की आतंकियों को पनाह देने की सच्चाई
मसूद इलियास के बयान से साफ हो गया है कि पाकिस्तान आतंकियों को शरण देता है. बहावलपुर, जो पाकिस्तान का बड़ा शहर है, जैश का ऑपरेशनल हेडक्वार्टर माना जाता है. यही जगह भारत में हमलों की योजना बनाने का केंद्र रही है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जैश के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि
इस ऑपरेशन में भारत ने जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के कैंपों पर हमला किया. 2000 में जैश की स्थापना करने वाला मसूद अजहर कई बड़े आतंकी हमलों का जिम्मेदार रहा है. भारत ने उसे लंबे समय से खतरा बताया है. ऑपरेशन सिंदूर ने उसकी ताकत को गहरा नुकसान पहुंचाया है और आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को और मजबूत किया है.