अटल जी की आज लखनऊ में अस्थि कलश यात्रा शुरू, उमड़ा जनसैलाब
लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से शुरू हो गई. अस्थि कलश रथ के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा व शिवप्रताप शुक्ल और प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय समेत तमाम लोग शामिल हैं. अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग उनपर पुष्प वर्षा भी कर रहे हैं.
शाम 3 बजे लखनऊ के झूलेलाल पार्क में अटलजी के लिए सर्वदलीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इस श्रद्धांजलि सभा में मुलायम सिंह यादव, प्रमोद तिवारी, अखिलेश यादव, मायावती को भी प्रशासन ने आमंत्रित किया है. अटलजी के दामाद रंजन भट्टाचार्य, पुत्री नमिता, नातिन निहारिका, भतीजे अनूप मिश्रा भी शामिल होंगें. शहर के कई चौराहे से होते हुए अटल जी की अस्थियों को गोमती नदी में विसर्जित किया जाएगा.