मंत्री को डाँट लगाते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने खोया अपना आपा

By Tatkaal Khabar / 25-08-2018 02:47:33 am | 10039 Views | 0 Comments
#

विदेश मंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कोडागू के दौरे पर पहुंची थीं। शुक्रवार को उन्होंने क्षेत्र में सेना द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए गई थीं। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपना संतुलन उस समय  खो दिया और कर्नाटक के मंत्री सा रा महेश को सभी के सामने डांटते हुए कहा, 'केंद्रीय मंत्री को प्रभारी मंत्री का अनुसरण करना होगा यह अविश्वसनीय है। उनके यह शब्द कैमरे में कैद हैं।'
सीतारमण इस बात से नाराज थी कि कर्नाटक के मंत्री ने उनसे जिला आयुक्त के दफ्तर में चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस को समय की कमी के कारण जल्दी से खत्म करने के लिए कहा। इसपर रक्षामंत्री ने कहा कि वह अपने हर मिनट की जानकारी जिला प्रशासन को देने के लिए बाध्य नहीं हैं। मंच पर बैठे महेश को डांटते हुए उन्होंने कहा, 'मैं यहां मिनट टू मिनट कार्यक्रम का पालन कर रही हूं। यदि अधिकारी महत्वपूर्ण हैं तो मेरा परिवार भी महत्वपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री यहां प्रभारी मंत्री का अनुसरण कर रहा है। यह अविश्वसनीय है।'