राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2026: लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर संस्कृति, पर्यटन और समुदाय का संगम
लखनऊ, 24 जनवरी 2026 राष्ट्रीय पर्यटन दिवस-2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 25 जनवरी को लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर भव्य एकदिवसीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, तेजी से विकसित हो रहे पर्यटन क्षेत्रों और समुदाय आधारित पर्यटन प्रयासों को एक साझा मंच पर प्रस्तुत करना है। इस वर्ष राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की थीम ‘ग्रामीण एवं समुदाय-केंद्रित पर्यटन’ को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, कृषि मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद, ग्रामीण पर्यटन से जुड़े समूह, युवा संगठन और पर्यटन हितधारक मौजूद रहेंगे। आयोजन इस सोच को दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन अब केवल दर्शनीय स्थलों तक सीमित न होकर रोजगार, नवाचार और युवा सहभागिता का सशक्त माध्यम बन चुका है। पर्यटन के सामाजिक और आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश में पर्यटन रोजगार सृजन, ग्रामीण सशक्तिकरण और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रभावी साधन बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा धार्मिक, ग्रामीण, इको और सांस्कृतिक पर्यटन को सुदृढ़ करने के साथ-साथ प्रत्येक स्तर पर समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।" यह दृष्टिकोण राज्य में समावेशी विकास को नई दिशा दे रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ होगा, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत और संस्कृति विभाग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। एक विशेष सत्र में ग्रामीण पर्यटन से जुड़े लोगों और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कृषि और ग्राम आधारित पर्यटन को मजबूती देने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके साथ ही मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान के छात्र ‘चार युग’ और ‘कृष्ण लीला’ जैसी थीम आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं को जीवंत करेंगे। युवा सहभागिता इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण होगी। युवा पर्यटन क्लब के सदस्य स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों पर आधारित स्किट प्रस्तुत करेंगे। पर्यटन से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। सांध्यकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ‘दुधवा टाइगर रिजर्व’ पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का लक्ष्य पर्यटन को एक जन-केंद्रित क्षेत्र के रूप में स्थापित करना है, जो विरासत को आजीविका से, युवाओं को संस्कृति से और पर्यटकों को स्थानीय अनुभवों से जोड़कर प्रदेश के समग्र विकास में योगदान दे सके। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2026: लखनऊ में संस्कृति, पर्यटन और समुदाय का संगम राष्ट्रीय पर्यटन दिवस-2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 25 जनवरी को लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर एक भव्य एकदिवसीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस आयोजन के जरिए प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, उभरते पर्यटन क्षेत्रों और समुदाय आधारित पर्यटन प्रयासों को सामने लाया जाएगा। कार्यक्रम की थीम ‘ग्रामीण एवं समुदाय-केंद्रित पर्यटन’ रखी गई है, जो पर्यटन को आम लोगों से जोड़ने पर जोर देती है। इस कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, कृषि मंत्री, विभागीय अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, ग्रामीण पर्यटन से जुड़े समूह और युवा संगठन भाग लेंगे। आयोजन यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन अब केवल घूमने-फिरने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोजगार, नवाचार और युवा सहभागिता का मजबूत माध्यम बनता जा रहा है। पर्यटन के महत्व पर बोलते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश में पर्यटन रोजगार सृजन, ग्रामीण सशक्तिकरण और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रभावी साधन बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा धार्मिक, ग्रामीण, इको और सांस्कृतिक पर्यटन को सुदृढ़ करने के साथ-साथ प्रत्येक स्तर पर समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।" उनके अनुसार पर्यटन आज प्रदेश के समावेशी विकास की अहम कड़ी बन चुका है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से होगी, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। ग्रामीण पर्यटन से जुड़े लोगों और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। छात्र ‘चार युग’ और ‘कृष्ण लीला’ जैसी प्रस्तुतियों के जरिए सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत करेंगे। इसके साथ ही ‘दुधवा टाइगर रिजर्व’ पर आधारित लघु फिल्म दिखाई जाएगी, जो इको और वन्यजीव पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित होगी।