राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी का संदेश: पहली बार वोटर बनना गर्व का पल, इसे उत्सव की तरह मनाएं

By Tatkaal Khabar / 25-01-2026 06:01:21 am | 69 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली | 25 जनवरी 2026 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका को बेहद अहम बताया। उन्होंने पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं से इस पल को खास तरीके से मनाने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि मतदाता बनना सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि देश के भविष्य को दिशा देने की बड़ी जिम्मेदारी भी है। इस अवसर पर उन्होंने ‘माई भारत’ (MY-Bharat) से जुड़े स्वयंसेवकों को पत्र लिखकर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्र साझा करते हुए लिखा, “प्यारे देशवासियो राष्ट्रीय मतदाता दिवस की आपको, आपके परिवारजनों और मित्रों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। देश के एक नागरिक के रूप में आपसे जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है।” उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है और यह गर्व की बात है कि भारत लोकतंत्र की जननी भी है। पीएम ने याद दिलाया कि देश में आम चुनाव की शुरुआत 1951 में हुई थी और अब भारतीय चुनाव प्रणाली के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता होना विशेषाधिकार के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। मतदान एक संवैधानिक अधिकार है, जो नागरिकों की भागीदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता देश का भाग्यविधाता होता है और वोट डालते समय उंगली पर लगने वाली अमिट स्याही इस बात का प्रतीक है कि हमारा लोकतंत्र जीवंत और मजबूत है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पहली बार वोट देने वाले युवाओं का लोकतंत्र में विशेष स्वागत होना चाहिए, क्योंकि उनके पास देश का भविष्य बदलने की ताकत है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि जब कोई युवा पहली बार मतदाता बने, तो उस खुशी को समाज के साथ मिलकर मनाया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि घर, मोहल्ले, स्कूल और कॉलेज स्तर पर ऐसे कार्यक्रम हों, जहां नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाए। साथ ही, उन्होंने युवाओं और विशेष रूप से युवा महिलाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की। पीएम ने कहा कि युवा ‘माई भारत’ प्लेटफॉर्म से जुड़कर लोकतंत्र को और सशक्त बना सकते हैं और एक विकसित, समावेशी व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी का संदेश: पहली बार वोट देना सिर्फ अधिकार नहीं, एक उत्सव है राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका को सबसे अहम बताया। उन्होंने कहा कि जब कोई युवा पहली बार मतदाता बनता है, तो वह पल केवल व्यक्तिगत खुशी का नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का होता है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर ‘माई भारत’ (MY-Bharat) के स्वयंसेवकों को पत्र लिखकर लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पत्र साझा करते हुए लिखा, “प्यारे देशवासियो राष्ट्रीय मतदाता दिवस की आपको, आपके परिवारजनों और मित्रों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। देश के एक नागरिक के रूप में आपसे जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है।” उन्होंने कहा कि भारत केवल दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है। पीएम ने बताया कि देश में पहली बार आम चुनाव 1951 में शुरू हुए थे और अब भारतीय चुनाव व्यवस्था के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जो लोकतांत्रिक परंपराओं की मजबूती को दर्शाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता होना सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। मतदान एक संवैधानिक अधिकार है, जो देश के भविष्य में नागरिकों की भागीदारी को दिखाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता देश का भाग्यविधाता होता है और वोट डालते समय उंगली पर लगने वाली अमिट स्याही इस बात की पहचान है कि लोकतंत्र कितना जीवंत है। उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार वोट देने वाले युवाओं का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया जाना चाहिए, क्योंकि उनके फैसले देश की दिशा तय करते हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि जब भी आसपास कोई युवा पहली बार मतदाता बने, तो उस अवसर को उत्सव की तरह मनाया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूल और कॉलेज इस मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करें और नए मतदाताओं को सम्मानित करें। साथ ही उन्होंने युवाओं, खासकर युवा महिलाओं से लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया और ‘माई भारत’ प्लेटफॉर्म से जुड़ने की अपील की। पीएम ने कहा कि जागरूक और सक्रिय मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव होते हैं।