राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर बाढ़ प्रभावित केरल पहुंचे...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर बाढ़ प्रभावित केरल पहुंचे. राहुल गांधी मंगलवार सुबह त्रिवेंद्रम पहुंचे, जहां पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत कई अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.
राहुल गांधी आज चेंगानूर, अंगामली समेत कई अन्य इलाकों का दौरा करेंगे. इसके अलावा बुधवार को राहुल कई क्षेत्रों में पहुंचेंगे. राहुल गांधी ने केरल पहुंचते ही कई बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की.
केरल इन दिनों सदी की सबसे बड़ी तबाही से जूझ रहा है. केरल में बाढ़ के कारण हजारों एकड़ कृषि भूमि तबाह हो गई है, वहीं हजारों घर भी इस बाढ़ में बर्बाद हुए हैं.