सभी के लिए बने ज्वाइंट शेल्टर होम:मेनका गाँधी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे अपने यहां बेसहारा महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए संयुक्त आश्रय केंद्र के लिए पहल करें ताकि इनकी सही ढंग से निगरानी हो सके और मुजफ्फरपुर जैसी घटना नहीं हो. वृंदावन में विधवा एवं बेसहारा महिलाओं के लिए आश्रय गृह 'कृष्ण कुटीर' का उद्घाटन करने के बाद मेनका ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने संयुक्त आश्रय केंद्र को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है.
उन्होंने कहा, 'मैंने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे बेसहारा महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए एक संयुक्त आश्रय स्थल के लिए जमीन दें. अगर एक आश्रय स्थल में सभी होंगे तो इनकी सही ढंग से निगरानी हो सकेगी. इससे मुजफ्फरपुर जैसी घटना को रोका जा सकेगा.' इससे पहले मेनका और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कृष्ण कुटीर' का उद्घाटन किया.