छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने खोले 4 नए ट्रेनिंग कैंप
छत्तीसगढ़ में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में नक्सली हमले का साया मंडरा रहा है. चुनावों को बाधित करने के लिए नक्सली बड़े हमले की फिराक में हैं. सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को यह जानकारी मिली है कि नक्सली कमांडरों ने बस्तर के जंगलों में 4 नए ट्रेनिंग कैंप खोलकर अपने मंसूबों को जाहिर कर दिया है.
अधिकारी ने बताया, बीते दो महीनों में बस्तर के जंगलों में 4 नए ट्रेनिंग कैंप खुले हैं. इन कैंपों में युवाओं को हथियार चलाने और बम फेंकने की ट्रेनिंग दी जा रही है. हालांकि जिन जगहों पर कैंप खोले जाने की सूचना मिली है, वहां पुलिस और सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ा दी गई है. पूरे मामले की जांच के लिए सर्च ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है.
हालही में गृह मंत्रालय को अलर्ट मिला था कि नक्सली छत्तीसगढ़ में हमला कर सकते हैं. माओवादियों की ओर से किसी रैली या जनसभा को निशाना बनाया जा सकता है. अलर्ट में यह भी कहा गया था कि गांवों के सरपंच और पटेलों को नक्सलियों की ओर से राजनीतिक कार्यों में शामिल न होने के लिए कहा गया है और बात न मानने पर गंभीर परिणामों की चेतावनी भी दी गई.