राफेल विवाद : BJP ने निकाला वाड्रा से नया कनेक्शन

By Tatkaal Khabar / 24-09-2018 03:10:47 am | 8945 Views | 0 Comments
#

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राफेल डील को लेकर सोमवार को राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा. पार्टी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी साजिश के तहत इस डील को रद्द कराना चाहते हैं, ताकि गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त संजय भंडारी को व्यावसायिक फायदा पहुंचाया जा सके.

बीजेपी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं. जो झूठ फैलाया जा रहा है, उसके पीछे रॉबर्ट वाड्रा और उनके बिजनेस पार्टनर संजय भंडारी का व्यावसायिक हित है. राहुल गांधी और उनकी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या देश हथियारों के किसी दलाल की व्यावसायिक हितों के लिए समझौता करेगा.'