बॉम्बे शेयर बाजार में सोमवार को शेयरों में भारी गिरावट दर्ज
शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों को पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 8.47 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है. पिछले सप्ताह की शुरुआत के बाद से बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 5 प्रतिशत टूट चुका है.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 536.58 अंक या 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,305.02 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में पिछले पांच दिनों से गिरावट जारी है.
कुल मिलाकर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,785.62 अंक या 4.68 प्रतिशत टूट चुका है. बाजार में तीव्र गिरावट के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,47,974.15 करोड़ रुपए घटकर 1,47,89,045 करोड़ रुपए रह गया.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'पिछले सप्ताह आवासीय तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की सेहत को लेकर शुरू हुई चिंता से बाजार में अफरा-तफरी बनी हुई है.