जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा: PM
BJP कार्यकर्ता महाकुंभ के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंबूरी मैदान पहुंचकर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनाव प्रचार का आगाज किया।
मोदी ने भाषण अपने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा ‘जितना कीचड़ उछालोगें उतना ही कमल खिलेगा।’
इसी साल के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते बीजेपी ने कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया है।
इस आयोजन में 10 लाख कार्यकर्ता जुटाने का बीजेपी ने लक्ष्य रखा है। इस दिन को बीजेपी ने इसलिए भी चुना है क्योंकि आज ही के दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है।