एक प्लेन लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसला और समंदर में जा घुसा

By Tatkaal Khabar / 28-09-2018 08:51:58 am | 8014 Views | 0 Comments
#

प्रशांत महासागर के तट पर स्थित पापुआ न्यू गिनी का एक विमान गुरुवार को एक ऐसी घटना का शिकार हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. माइक्रोनेशिया में एक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त रनवे पर दौड़ रहा था, तो वह इतना बेकाबू हो गया कि पास के ही समुद्र में जा घुसा. प्लेन रनवे से करीब 160 मीटर आगे तक चलता चला गया.

इस प्लेन में करीब 36 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स सवार थे. स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि Air Niugini के विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, विमान को सुबह करीब 9.30 बजे लैंड करना था जब वह लैंड कर रहा था तो रनवे पर रुका ही नहीं और सीधा चलता चला गया. विमान सीधा समुद्र में जाकर ही रुका. इस वक्त सभी यात्री उसमें मौजूद थे.ये घटना माइक्रोनेशिया क्षेत्र में हुई है.