4 सालों में नक्सली हमलों में आई 20 फीसदी कमी"PM Modi

By Tatkaal Khabar / 29-09-2018 03:21:12 am | 8321 Views | 0 Comments
#

2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर जहां विपक्षी पार्टियां बड़े जोर-शोर से सरकार की खामियां गिनाने में जुट गई हैं वहीं सत्ता पक्ष सरकार के कामों का प्रचार करने में जुटा हुआ है. तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीएम मोदी को बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रचार में चुस्ती लाने की जिम्मेदारी सौंपी है.इसी अभियान के तहत पीएम मोदी ने शनिवार को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में नमो एप के जरिए बस्ती, मंदसौर, बिलासपुर, धनबाद और चित्तौड़गढ़ के कार्यकर्ताओं को सबोंधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते चार सालों में बीजेपी सरकार ने ‘सबका साथ – सबका विकास’ के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है.पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के पिछले 4 साल के शासन काल में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 20 फीसदी कमी आई है.