संघ प्रमुख भागवत की आत्मकथा में खुलासा,2014 की जीत RSS की वजह से
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की नई आत्मकथा में भाजपा की 2014 की जीत के लिए संघ को कारण बताया गया है। कहा गया है कि 2019 में होने वाली जीत भी संघ के कारण ही होगी।
मोहन भागवत: इन्फ्लूएंशर-इन-चीफ के शीर्षक से प्रकाशित इस पुस्तक के लेखक किंगशुक नाग हैं। किंगशुक इससे पहले आठ लोगों की आत्मकथा लिख चुके हैं। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मकथा भी शामिल है जिसमें मोदी का भविष्य भागवत के हाथ में बताया गया है।
लेखक ने संघ के बड़े विचारकों के हवाले से बताया है कि आरएसएस का स्पष्ट मानना है कि 2014 में भाजपा की जीत न तो मोदी की लोकप्रियता और न ही संप्रग सरकार की असफलता से मिली।बल्कि यह संघ द्वारा जमीनी स्तर पर वर्षो तक किए गए कार्यो का नतीजा थी।