BSP के साथ गठबंधन विफल होने का महागठबंधन पर असर नहीं: कांग्रेस

By Tatkaal Khabar / 07-10-2018 03:05:23 am | 10823 Views | 0 Comments
#

 बीएसपी के साथ सीट-बंटवारे पर कांग्रेस ने रविवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए  बातचीत विफल होने से लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने के विपक्षी दलों के प्रयास प्रभावित नहीं होंगे. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मौजूदा हालात पर राज्य इकाइयों के आकलन को स्वीकार किया है.

समझा जाता है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बातचीत इसलिए विफल हो गयी क्योंकि कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में झुकने को तैयार नहीं थी जहां बीएसपी ने अधिक सीटें मांगी थीं.

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों में 12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच चुनाव होंगे. इन्हें 2019 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी.