भाजपा नेता जूही चौधरी चाइल्ड ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार...
जलपाईगुड़ी : शिशु तस्करी मामले में चंदना चक्रवर्ती की सहयोगी होने की आरोपी भाजपा महिला मोरचा की नेता जूही चौधरी को मंगलवार की देर रात 10:45 बजे सीआइडी की टीम ने खारीवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बताशी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. शाम तक खबर थी कि जूही जल्द ही आत्मसमर्पण कर सकती हैं.
सूत्रों से खबर मिली थी कि वह कोलकाता में सीआइडी के सामने आत्मसमर्पण करेंगी. उल्लेखनीय है कि विमला शिशु गृह की संचालिका चंदना चक्रवर्ती को सीआइडी ने गत 18 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सीआइडी को जूही चक्रवर्ती की भी तलाश थी. सीआइडी जूही के घर भी गयी थी, लेकिन इस बीच वह फरार हो गयी. जूही की गिरफ्तारी के लिए तृणमूल के युवा और छात्र संगठन लगातार आंदोलन कर रहे थे.
बच्चों की अवैध व्यापार के मामले में चौधरी के साथ कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पिछले कुछ महीनों में एक गैर सरकारी संगठन बिमला शिशु गृहों से भारत के बाहर और विदेशी दंपत्तियों को बच्चों की अवैध व्यापार में उनलोगों की कथित संलिप्तता को लेकर यह गिरफ्तारी हुई है.सात सदस्यों वाली सीआईडी की एक टीम ने उस एनजीओ के मुख्य अधिकारी सोनाली मंडल, बिमला शिशु गृहो के अध्यक्ष चंदन चक्रवर्ती और चंदन के भाई मानस भौमिक को भी गिरफ्तार किया गया.