मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे के साथ मुलाकात की..

By Tatkaal Khabar / 28-10-2018 08:12:22 am | 10003 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे के साथ मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस बैठक का मकसद आपसी रिश्तों को और मजबूत करना है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिन्जो आबे की यामानाशी में मुलाकात हुई. दोनों नेता भारत-जापान रिश्तों को और गहरा करने के लिए बातचीत करेंगे.' दोनों नेताओं की तस्वीर सामने आयी है जिसमें वे गले लगते नजर आ रहे हैं.
मोदी 13वें भारत- जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार की शाम को यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि आबे के साथ उनकी बैठक से दोनों देशों के दोस्ताना संबंधों को और मजबूती मिलेगी. दो दिन का यह सम्मेलन रविवार को शुरू हो रहा है. सम्मेलन में आपसी रिश्तों में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी और द्विपक्षीय संबंधों के रणनीतिक आयामों को और गहरा करने पर चर्चा होगी. आबे माउंट फूजी रिजॉर्ट में मोदी के लिए भोज का आयोजन करेंगे.