राम मंदिर निर्माण को लेकर VHP मोदी, सोनिया समेत करेंगे बड़े नेताओं से मुलाकात

By Tatkaal Khabar / 30-10-2018 03:22:11 am | 9011 Views | 0 Comments
#

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने संबंधी अपने अभियान के तहत विश्व हिन्दू परिषद (VHP) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मिलेगा। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि नवंबर माह में परिषद देश के सभी क्षेत्रों के सांसदों से भेंट करेगी और उनसे कहेगी कि उनके मतदाता अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं, ऐसे में वे कानून बनाने में सहयोग करें।
पूछे जाने पर कि क्या वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी से भी मिलेंगे, विहिप के कार्याध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम उनसे आग्रह करेंगे और वे समय देते हैं तब उनसे मुलाकात करेंगे।