सबके लिए विकास चुनावों में होगा BJP का एजेंडा: मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा का एजेंडा विकास, तीव्र विकास और सबके लिए विकास है तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को विपक्ष की आलोचनाओं से विचलित हुए बिना जनता के समक्ष सरकार के विकास कार्यो को रखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत नरेन्द्र मोदी एप के जरिये मछलीशहर, महासमंद, राजसमंद, सतना, बेतूल में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में हमारे तीन एजेंडा हैं– विकास, तेज गति से विकास और सबके लिए विकास। भाजपा के कारण ही विकास देश में चुनाव का एजेंडा बन गया है।
प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पुरानी सरकारों के समय की दुर्दशा के बारे में जनता को बार बार याद दिलाये। साथ ही अपनी सरकार के विकास कार्यो के बारे में उन्हें बतायें। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान में भाजपा के शासन के दौरान इन राज्यों ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी चिंता न करें। ग्रामोफोन के रिकार्ड में जब पिन अटक जाती है तो एक ही बात बार बार सुनाई देती है। ऐसे ही कुछ लोग भी होते हैं जिनकी पिन अटक जाती है। इसका मजा उठाना चाहिए, आनंद लेना चाहिए।