सबरीमाला मंदिर खुला कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ ...

By Tatkaal Khabar / 05-11-2018 04:41:02 am | 8767 Views | 0 Comments
#

केरल : सोमवार शाम को सबरीमाला मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. यह मंदिर अब मंगलवार शाम को 'अठझा पूजा' के बाद बंद किया जाएगा. इससे पहले केरल पुलिस ने सोमवार को सबरीमाला मंदिर के समीप जैमर लगाया, ताकि तांत्रि और तीर्थस्थल के अन्य अधिकारी मीडिया से बात न कर सकें और लाइव दृश्यों को प्रसारित न किया जा सके. राज्य पुलिस ने एक दिवसीय तीर्थाटन से पहले मंदिर की सुरक्षा के लिए करीब 2300 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है. यह तीर्थाटन मंगलवार रात 10 बजे समाप्त होगा. सबरीमाला जाने के दौरान पुलिस ने सुबह 8 बजे जांच के लिए कई श्रद्धालओं को रोका, जिसके बाद यह लोग यहां नारे लगाते, प्रदर्शन करते दिखे. श्रद्धालुओं को ले जा रहे निजी वाहनों को भी रोका गया. 50 वर्ष से अधिक उम्र की दर्जनभर महिला अधिकारियों को यहां रविवार देर रात तैनात किया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर को अपने फैसले में मंदिर में प्रवेश करने के लिए प्रतिबंधित आयु वर्ग की लड़कियों और महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की थी, जिसके बाद राज्य सरकार किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शनों से बचने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रही है.