विधानसभा चुनाव : मध्य प्रदेश में 74.61 आैर मिजोरम में 75 प्रतिशत मतदान

By Tatkaal Khabar / 28-11-2018 04:31:44 am | 8540 Views | 0 Comments
#

मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर बुधवार को क्रमश: 74.61 आैर 75 प्रतिशत मतदान हुआ.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने संवाददाताओं को बताया मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि मतदान ड्यूटी के दौरान तीन मतदान कर्मचारियों की बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी. इनमें से एक कर्मचारी की मृत्यु इंदौर में हुई, जबकि एक की गुना में और एक की धार में मृत्यु हुई. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक तीनों मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. राव ने बताया कि प्रदेश में कुल 1,146 ईवीएम में तकनीकी खराबी आयी, जिन्हें एक घंटे के अंदर बदल दिया गया, जो कुल ईवीएम का एक प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कुल 1,545 वीवीपैट भी बदले गये हैं जो कुल वीवीपैट का 2.36 प्रतिशत हैं.