Election Result 2018 : पांच राज्यों के विधान सभा के अब तक का रुझान
नयी दिल्ली :पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आ जाएंगे. मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. शुरूआती रुझान में कांग्रेस चार राज्यों में आगे चल रही है. जानकारी के अनुसार दोपहर के पहले तक स्थिति साफ हो जाएगी कि इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के परिणाम से पहले राजनीतिक दलों के बीच सियासत तेज हो गयी है हालांकि किसी भी पार्टी की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है कि उनकी आगे की रणनीति क्या होगी. मतगणना के पहले से ही पार्टी नेताओं और समर्थकों की धड़कनें तेज है क्योंकि एक्जिट पोल ने भाजपा को सकते में ला दिया है.रुझानएमपी: कांग्रेस-115 भाजपा-100 अन्य-15राजस्थान: कांग्रेस-96 भाजपा-84 अन्य-18छत्तीसगढ: कांग्रेस-58 भाजपा-25 अन्य-07मिजोरम: कांग्रेस-08 भाजपा-1 एमएनएफ-26 अन्य-5तेलंगाना: कांग्रेस-26 टीआरएस-80 भाजपा-03 अन्य-07